UNICEF DAY 11 दिसंबर, unicef क्या है क्या काम करता है और यह दिन क्यों मनाया जाता है?
unicef क्या है क्या काम करता है और यह दिन क्यु मनाया जाता है? आईऐ जानते है विस्तार से -
Unicef day history, theme 2020, quote, poster and all
UNICEF का पूरा नाम United Nations Children's Fund है.
UNICEF का Headquarter है न्यूयोर्क मे.
UNICEF डे THEME-Reimagining a better future for every child
UNICEF की स्थापना 11 दिसम्बर साल 1946 में संयुक्त राष्ट्र के द्वारा न्यूयार्क में की गई थी और साल 1953 तक यूनीसेफ का पूरा नाम United Nations International Children's Emergency Fund था.
यूनीसेफ पूरी दुनिया में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा आदि के लिए कार्य करने के लिए विख्यात है. 11 दिसम्बर को मनाया जाता है UNICEF DAY.
युनिसेफ को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों के संरक्षण की हिमायत करने, उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद देने तथा उनकी प्रतिभा के पूर्ण विकास के अवसरों का विस्तार करने का दायित्व सौंपा है। युनिसेफ, बाल अधिकार समझौते से मार्गदर्शन लेता है और बाल अधिकारों को चिरंतन नैतिक सिद्धांतों तथा बच्चों के प्रति व्यवहार के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के रूप में स्थापित करने के लिए प्रत्यनशील रहता है। युनिसेफ, देशों, विशेषकर विकासशील देशों की मदद के लिए राजनीतिक संकल्प एवं सामग्री संसाधन जुटाता है, बच्चों को पहला अधिकार दिलाता है और बच्चों तथा उनके परिवारों के लिए उपयुक्त नीतियां बनवाने तथा सेवाएं प्रदान करने की देशों की क्षमता का निर्माण करता है। युनिसेफ सबसे अधिक वंचित बच्चों- युद्ध, आपदा, निपट गरीबी, हर प्रकार की हिंसा और शोषण तथा विकलांगता से पीड़ितों- के लिए विशेष संरक्षण सुनिश्चित करने के प्रति संकल्पबद्ध है। युनिसेफ बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए आपात् स्थितियों में कार्रवाई करता है।
UNICEF की स्थापना पूरे विश्व में मौजूद बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और कल्याण के लिए की गई थी.
. यूनीसेफ दुनियाभर में मौजूद स्वास्थ्य सेवा संस्थानों विशेषकर World health Organisation (WHO) आदि के साथ मिलकर बच्चों को पानी, स्वच्छता, इंफेक्शंस आदि केे लिए कैम्पैन चलाती है,
. यूनीसेफ की स्थापना के समय इसका मुख्य उद्देश्य द्वितीय युद्ध में प्रभावित बच्चों की सुरक्षा था लेकिन अब यह संस्था पूरे विश्व में मौजूद बच्चों के कल्याण के लिए काम करती है.
यूनीसेफ ने भारत में कार्य करना साल 1949 में प्रारम्भ किया था.
. यूनीसेफ पूरे विश्व में मौजूद बच्चों के कल्याण हेतु कार्य करने के दौरान किसी भी तरह के जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, राजनीतक विचारधारा आदि आधारों पर भेदभाव नहीं करता है.
. साल 1965 में यूनीसेफ को दुनिया में बच्चों के कल्याण एवं विकास हेतु कार्य करने के लिए शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया था जिसके बाद बैश्विक स्तर पर यूनीसेफ का काम और तेज हो गया .
. इस समय यूनीसेफ संस्था के कार्यकर्ता पूरे विश्व के लगभग 190 से अधिक देशों में बच्चों का कल्याण के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
. यूनीसेफ हर साल पूरी दुनिया में नवजात बच्चों के टीकाकरण के लिए लगभग 3 बिलियन से अधिक टीके प्रदान करता है.
. आंकड़ों के अनुसार यूनीसेफ की शिक्षा इकाई के कारण साल 2006 तक लगभग 12 मिलियन बच्चे पढ़ाई के लिए स्कूल वापस जा सके.
यूनीसेफ लगभग 49 से अधिक देशों में HIV/AIDS से बचाव की लड़ाई में लगातार कार्यरत है.
जहाँ UNICEF स्थित है वे स्थान निम्नलिखित है -
स्थान:
नई दिल्ली
आंध्र प्रदेश
कर्नाटक
गुजरात
असम
झारखंड
बिहार
मध्य प्रदेश
छत्तीसगढ़
महाराष्ट्र
ओडिशा
उत्तर प्रदेश
राजस्थान
तमिलनाडु
पश्चिम बंगाल
फोकस के क्षेत्र: बाल विकास और पोषाहार; बाल संरक्षण; शिक्षा; बाल पर्यावरण; पोलियो उन्मूलन; प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य; बच्चे और एड्स; सामाजिक नीति, नियोजन, निगरानी एवं मूल्यांकन; हिमायत और भागीदारी; आचरण परिवर्तन संदेश; आपात स्थिति तैयारी और कार्रवाई
यूनीसेफ के अनुसार अगर दुनिया में फैली असमानता को मिटाया नहीं गया तो-
1.साल 2030 तक लगभग 167 मिलियन बच्चे भीषण गरीबी में जीवन जीने को मजबूर होंगे.
2. साल 2016 से साल 2030 के बीच 5 साल से कम उम्र के लगभग 19 मिलियन बच्चों की विभिन्न कारणं से मौत हो जाएगी.
3.साल 2030 तक करीब 60 मिलियन बच्चे प्राथमिक शिक्षा से वंचित हो जाएंगे.
एक टिप्पणी भेजें