भारत के सर्वश्रेष्ठ top 10 मेडिकल कॉलेज NIRF द्वारा जिनमे एडमिशन लेना हर विद्यार्थी का सपना है जो high placement salary provide करती है l
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस साल देश के सभी शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग फ्रेमवर्क 2020 जारी कर दी है. इस लिस्ट में IIT मद्रास को नंबर वन पर जगह मिली है. वहीं, मेडिकल संस्थानों में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पहले स्थान पर है. देश के 3771 संस्थानों ने रैंकिंग में शामिल होने के लिए 5805 आवेदन दिए थे. इन संस्थानों में 294 विश्वविद्यालय, 1071 इंजीनियरिंग संस्थान, 630 प्रबंधन संस्थान, 334 फार्मेसी संस्थान, 97 लॉ संस्थान, 48 आर्किटेक्चर संस्थान और 1659 सामान्य डिग्री कॉलेज शामिल हैं.
नीचे दिए गए collages भारत के सर्वश्रेष्ठ top 10 मेडिकल कॉलेज जिनमे एडमिशन लेना हर विद्यार्थी का सपना है जो high placement salary provide करती है l
मानव संसाधन वकास मंत्रालय (Ministry of Human Resource Development) तथा NIRF द्वारा जारी की गई नई रैंकिंग 2020 के अनुसार भारत के शीर्ष 10 मेडिकल संस्थान कौन से हैं:
1ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMs)- एम्स नई दिल्ली में स्थित है जिसकी स्थापना 1956 में की गई थी. भारत के इस संस्थान में चिकित्सा और पैरा मेडिकल पाठ्यक्रमों के आधार पर छात्रों को शिक्षित किया जाता है.
वेबसाइट- https://www.aiims.edu/en.html
2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशनल एंड रिसर्च- चंडीगढ़ में स्थित इस संस्थान को लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इस संस्थान की संथापन 1962 में हुई थी.
वेबसाइट -https://pgimer.edu.in/PGIMER_PORTAL/PGIMERPORTAL/home.jsp
3.क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) -तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज शिक्षा, सेवा और अनुसंधान के मामले में काफी उच्चस्तरीय मेडिकल कॉलेज माना जाता है.
वेबसाइट- https://www.aiims.edu/en.html
4. नेशनल इंटीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस(NIMHANS)- बेंगलुरु में स्थित NIMHANS देश में मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान शिक्षा का केंद्र है. इस संस्थान की स्थापना 1847 में हुई थी. 1925 में इसे मेंटल हॉस्पिटल के तौर पर विकसित किया गया.
वेबसाइट -https://nimhans.ac.in/
5. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस- ये मेडिकल संस्थान उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित है. इसकी स्थापना 1983 में संजय गांधी के नाम पर हुई थी.
वेबसाइट- http://www.sgpgi.ac.in/
6.बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)- वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को इस लिस्ट में छठा स्थान मिला है. इस संस्थान में चिकित्सा विज्ञान, कृषि विज्ञान, पर्यावरण आदि विषयों पर शिक्षण दिया जाता है.
वेबसाइट -https://www.bhu.ac.in/
7. अमृता विश्व विद्यापीठ- यह भारत की सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान संस्थानों में से एक है. इसके छह परिसर हैं जो भारत के तीन राज्यों (तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक) में हैं.
वेबसाइट -https://www.amrita.edu/
8. जवाहर लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट एंड मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च- पुडुचेरी स्थित इस संस्थान की स्थापना 1823 में हुई थी. 195 एकड़ में फैसे इस संस्थान में मेडिकल के कई विषयों पर शिक्षण दिया जाता है.
अधिकारिक वेबसाइट: www.jipmer.edu.in
9. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज- कर्नाटक के मणिपाल में स्थित इस संस्थान में एमबीबीएस के अलावा दुनिया भर में मान्यता प्राप्त जनरल मेडिकल काउंसिल, ईसीएफएमजी, ऑस्ट्रेलियाई मेडिकल काउंसिल और मलेशियाई मेडिकल काउंसिल सहित कई अन्य विषयों में शिक्षण दिया जाता है.
वेबसाइट: https://manipal.edu/kmc-manipal.html
10. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी- यह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित एक आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय है
वेबसाइट: www.kgmu.org
यह सभी कॉलेज यूजी और पीजी सभी प्रकार के कोर्सेज ऑफर करती है, इन सभी कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए NEET की परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है l अधिक जानकारी के लिए इन सभी कॉलेज की वेबसाइट पर विजिट कीजिएl
एक टिप्पणी भेजें